“उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों हेतु यूसर्क द्वारा आयोजित एक सप्ताह के पर्यावरण प्रौद्योगिकी (Environmental Technology) विषयक हैंड्स ऑन प्रशिक्षण (Hands on Training) कार्यक्रम का समापन”

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2023 को प्रारंभ हुए एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजी विषयक एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनांक 15 जुलाई 2023 को यूसर्क सभागार में समापन किया गया।

समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए हर माह इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न विषयों पर आयोजित कर उनका सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान वर्धन किया जा रहा है, उनके कौशल विकास को बढ़ाया जा रहा है साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रोफेसर रावत ने कहा कि आज ज्ञान में वृद्धि के साथ साथ नवाचार को प्रोत्साहित किए जाने की विशेष आवश्कता है, एक्सपीरिएंशियल लर्निंग (ELP) के साथ साथ लर्नर सेंट्रिक एप्रोच के साथ आगे बढ़ना होगा। इसके अलावा हम सभी को ईको इन्नोवेशन के विचारों के साथ उत्पादों में वृद्धि करनी होगी।

इससे पूर्व साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन दिनांक 15 जुलाई 2023 को प्रातः कालीन तकनीकी सत्र का पहला विशेषज्ञ व्याख्यान यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने “एप्लीकेशन ऑफ एचपीएलसी एनालिसिस ऑफ एनवायरनमेंटल सैंपल्स” विषय पर दिया। उन्होंने एचपीएलसी (HPLC) उपकरण के सिद्धांत तथा पर्यवारणीय नमूनों (जल, अपशिष्ट जल, मिट्टी, सेडीमेंट) आदि में उपस्थित हानिकारक प्रदूषकों, भारी हानिकारक धातुओं एवं उनके अन्य रूपों की पहचान, जल एवं मिट्टी में उपस्थित दवाइयों के अवशेषों का विश्लेषण एचपीएलसी द्वारा करना सिखाया।

दूसरे सत्र में SPECS संस्था के सचिव डॉ बृज मोहन शर्मा ने विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच सरल विधियों द्वारा करना सिखाया। स्पैक्स के श्री रामतीरथ ने घर पर खाने बनाने में प्रयोग होने वाले विभिन्न मसालों की शुद्धता की जांच करने के घरेलू सस्ती विधियां बताई।

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) के प्रोफेसर डॉ संजय भूटानी ने “आईएसओ 14001, एनवायरनमेंट मॉनिटरिंग सिस्टम एंड एनवायरनमेंटल ऑडिटिंग” विषय पर व्याख्यान देते हुए विस्तार से बताया।

यूसर्क वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने “नेचुरल रेडिएशन एंड ह्यूमन हेल्थ” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया तथा विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों के द्वारा रेडिएशन ज्ञात करना बताया एवं प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया।अपराह्न में समापन सत्र में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक एवं यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून, चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिलों के अलग अलग उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम की बहुत उपयोगी बताया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजू सुंदरियाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *