यूसर्क द्वारा आई आई पी मोकमपुर में एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन – 12 December 2023

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा छात्र छात्राओं हेतु इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून मे एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने बताया की यूसर्क द्वारा राज्य भर में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की।

आईआईपी की वैज्ञानिक एवं सीएसआईआर जिज्ञासा कार्यक्रम की समन्वयक डॉ आरती द्वारा छात्र छात्राओं को पेट्रोलियम पदार्थों के इतिहास एवं नवीनतम अनुसंधान से अवगत कराया गया एवं छात्र छात्राओं को बायो फ्यूल, मेडिकल ऑक्सीजन, पीएनजी बर्नर, उन्नत बायोगैस प्लांट एवं अपशिष्ट खाद्य तेल से जैव ईंधन निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की l

इस अवसर पर आईआईपी की जिज्ञासा टीम द्वारा छात्र छात्राओं को जिनोमिक लैब, बायोकेमिस्ट्री लैब , डिस्टिलेशन लैब मे क्रूड ऑयल से पेट्रोल,डीजल, मीथेन एवं अन्य गैसों को किस प्रकार से परिष्कृत किया जाता है के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई।

उक्त कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज बरोवाला जोलीग्रंट, संजय पब्लिक इंटर कॉलेज कारबारी, राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खडक माफ डोईवाला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला, बोकसा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज शीशमबारा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *