यूसर्क के “Hands on Training on Spectroscopic Techniques and Material Structures” विषयक साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा उच्च शिक्षा के शिक्षकों, शोधार्थियों के लिये आयोजित किये जा रहे “Hands on Training on Spectroscopic Techniques and Material Structures” साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 21 जून 2023 को यूसर्क के सभागार में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में बोलते हुये यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने इस अवसर पर कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न शिक्षण एवं शोध संस्थानों डॉलफिन संस्थान, वन अनुसंधान संस्थान, एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में यह साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रो0 रावत ने कहा कि एक्सपीरियंशियल (Experiential) लर्निंग कार्यक्रमों के तहत सभी को सीखने के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है जिससे राज्य के विद्यार्थी लर्निंग सेन्ट्रिक एपरोच की ओर बढ रहे है। यूसर्क का प्रयास है कि राज्य में स्थापित विभिन्न शोध संस्थानों के संसाधन राज्य के शिक्षकों एवं शोधार्थियों को सरलतापूर्वक उपलब्ध कराये जायें साथ ही साथ उनका प्रशिक्षण भी उन्हें प्रदान कराया जाय, जिससे नवीनतम शोध एवं अनुसंधान सम्बन्धी कार्यों के साथ-साथ सतत् सैल्फ इम्प्रूवमेंट के अवसर सभी को मिलते रहे और अन्ततः इसका लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षकों एवं शोधार्थियों को एच0पी0एल0सी0, इन्फ्रारैड स्पैक्ट्रोस्कोपी, अल्ट्रवाइलेट स्पैक्ट्रोस्कोपी, कन्डक्टोमीटर, गैस क्रोमेटोग्राफी आदि उपकरणों की हैण्डस ऑन टेªनिंग प्रदान की गई तथा डॉलफिन संस्थान, वन अनुसंधान संस्थान, एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय एवं यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज (UPES) संस्थानों का भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम में यूसर्क के डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके करियर की दिशा में बहुत महत्व रखते है तथा उनके प्रश्नों का समाधान भी उन्हें प्राप्त होता है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त निदेशक महोदया द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *