उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा दिनांक 21 जून 2023 को “योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम्” थीम पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा दिनांक 21 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि हम सभी को भी आपस में जोड़ता है। उन्होंने कहा कि योग हमारी आंतरिक चेतना को जाग्रत करता है। योग हम सभी को वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में उपस्थित योग विशेषज्ञ यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने योग की बारीकियों को समझाते हुए विभिन्न प्राणायाम आदि कराए। कार्यक्रम में डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने योग दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ भवतोष शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजू सुंदरियाल ने किया । कार्यक्रम में यूसर्क के विज्ञान चेतना केंद्रों के प्रभारी शिक्षकों ने दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज नई दिल्ली में यूसर्क आयोजित हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर सीधे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुल 48 लोगों द्वारा योग दिवस में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *