देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा यूसर्क के निदेशक प्रो0 (डॉ0) अनिता रावत को विज्ञान पुरोधा से किया गया सम्मानित

यूसर्क निदेशक प्रो0 अनीता रावत को उनके द्वारा विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में किये गये अप्रतिम कार्यों हेतु दिनांक 27 सितम्बर 2023 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा ‘विज्ञान पुरोधा’ से सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 शरध पारधी ने उक्त सम्मान को प्रदान करते हुये प्रो0 अनीता रावत के कार्यों की अत्यंत सराहना की। उन्होने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के सीमांत भागों तक विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास हेतु प्रदेशभर में विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना, STEM प्रयोगशालाओं की स्थापना के साथ-साथ विद्यार्थियों हेतु प्रयोगिक ज्ञान हेतु ‘हैण्डस ऑन टेनिंग’, उद्यमिता विकास हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा छात्रों में सूचना प्रौद्योगिकी के ज्ञान हेतु आईसीटी विषय पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही यूसर्क द्वारा डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यूसर्क निदेशक प्रो0 (डॉ0) अनिता रावत के निर्देशन में राज्य में विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान एवं उसके अनुप्रयोगों का लाभ प्रदेश के दुर्गम स्थानों तक पहुंचाने हेतु विभिन्न वैज्ञानिक एवं नवाचारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *