
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा राज्य के विद्यालय के शिक्षकों हेतु दिनांक 10-12 जनवरी 2024 तक चंडीगढ़ में स्थित विभिन्न अनुसंधान संस्थानो यथा Institute Of Microbial Technology Chandigarh, Indian Institute of Soil and Water Conservation का शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l इच्छुक शिक्षकों से निवेदन है कि वह कृपया कर साथ में दिए जा रहे गूगल फॉर्म को भरने का कष्ट करें l