हैंड्स ऑन कार्यशाला ” Hands- on- Training On Biomedical Techniques ” का समापन

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यूसर्क, देहरादून एवं पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हैंड्स ऑन कार्यशाला ” Hands- on- Training On Biomedical Techniques ” का आज समापन हुआ।

इस कार्यशाला में गढ़वाल क्षेत्र के अलग-अलग महाविद्यालयों से आए 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिम पंडित ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश के अलावा पीजी कॉलेज अगस्त मुनि, पंत यूनिवर्सिटी ,श्री भगवान सिंह इंस्टिट्यूट ,श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय उत्तरांचल यूनिवर्सिटी तथा कोर यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने इसका लाभ उठाया ।

इन प्रतिभागियों द्वारा 3 दिन पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में तथा 3 दिन एम्स ऋषिकेश के बायकेमिस्ट्री विभाग में प्रशिक्षण लिया।

इस कार्यशाला के संयोजक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं इस प्रकार के हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इन तकनीकियों को अपने संस्थान के अन्य छात्र छात्राओं को भी लाभान्वित कराएं।

उन्होंने कहा कि छात्र इस कार्यशाला से अत्यधिक लाभान्वित हुए व प्रफुल्लित हैं उन्होंने यूसर्क तथा एम्स, ऋषिकेश का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके परस्पर सहयोग से यह कार्यशाला सफल संपादित हुई।

यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओ पी नौटियाल ने इस कार्यक्रम के वृतांत प्रेषित किया जिसमें उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं ने बेसिक माइक्रोबायोलॉजिकल तकनीकी, बायोकेमिकल तकनीकी, तथा पैथोलॉजिकल तकनीकी पंडित ललित मोहन परिसर में सीखी।

तथा अन्य तीन दिन AIIMS ऋषिकेश में एडवांस तकनीकी जैसे पीसीआर, इलेक्ट्रोफॉरेसिस, गंगा जल से बैक्टीरियोफेज का आइसोलेशन, एलाइजा ,न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग तकनीकी पर एम्स ऋषिकेश में काम किया। यूसर्क द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा हो व विज्ञान का लोक व्यापिकरण हो।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के निर्देशक प्रो एम एस रावत ने यू सर्च की निदेशक डॉक्टर अनीता रावत का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यशाला संयोजक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा तथा यूसर्क के डॉ ओ पी नौटियाल को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने सीखने की निरंतर पर जोर देते हुए छात्र-छात्राओं का अपना आशीर्वचन दिया। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर क जोशी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी यूसर्क से मिलकर कार्य करने की इच्छा जाहिर करी और कहा कि छात्र छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम से इतर भी पढ़ना चाहिए इससे उनके व्यवहार में परिवर्तन आएगा। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने भी कार्यशाला का अनुभव साझा किया।

इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए तथा सभी विषय विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *