हेरिटेज एजुकेशन इन क्लास रूम साइंस एंड सस्टेनेबल लिविंग विषय पर नालंदा कॉलेज के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) एवं बी एड विभाग, डीएवी (पी जी) कॉलेज देहरादून द्वारा “हेरिटेज एजुकेशन इन क्लास रूम साइंस एंड सस्टेनेबल लिविंग” विषय पर नालंदा कॉलेज के सभागार नालंदा कॉलेज एवं डीडब्ल्यूटी कॉलेज के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनिता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपनी साँस्कृतिक विरासत की शिक्षा एवं इसकी लर्निंग को किस प्रकार समृद्धशाली बना सकते हैं उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंजर्वेशन और प्रिजर्वेशन की नीतियों को मजबूत करना होगा तथा ट्रांसडिसिप्लिनरी पहल को पोषित करना होगा। प्रोफेसर रावत ने कहा कि पुरानी और नयी पीढ़ी के मध्य परंपरागत विज्ञान को वर्तमान और भूतकाल के ज्ञान के साथ जोड़ने की जरूरत है।

कार्यक्रम में डीएवी (पी जी) कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस के सिंह ने कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया तथा इस दिशा में कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ कुमारी शिवा रावत ने विरासत शिक्षा पर विस्तार से बताया तथा प्राकृतिक एवं मानव निर्मित विरासत को विज्ञान एवं सतत जीवन से संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सविता रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में यह कार्यशाला सभी बीएड विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *