रा० इ० का० नाई अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यू सर्क), देहरादून के तत्वावधान में दिनांक 31 जनवरी 2024 को एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

रा० इ० का० नाई अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यू सर्क), देहरादून के तत्वावधान में दिनांक 31 जनवरी 2024 को एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुल सचिव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया l कार्यशाला के संयोजक विज्ञान शिक्षक अंकित जोशी ने कार्यशाला की संपूर्ण रूपरेखा रखी और कहा कि बच्चों को विज्ञान सीखाने में मॉडल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यूसर्क द्वारा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित किया जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की lकार्यशाला मे विद्यार्थियों को दैनिक क्रियाशील वैज्ञानिक मॉडलों के विषय में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने दैनिक अनुप्रयोगों से संबंधित क्रियाशील वैज्ञानिक मॉडलों का निर्माण किया एवं विज्ञान संबंधी अनेक प्रयोग सीखे।

कार्यशाला में मॉडल निर्माण प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने लेजर सेक्यूरिटी होम सिस्टम, स्थिर कुंडली चल चुंबक, सिरीज सर्किट पैनल, सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम, सैल एवं बैटरी प्रयोग, विद्युत चुंबकत्व आदि मॉडलों का निर्माण किया l मॉडल प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यशाला में रा० इ० का० भकूना, रा० क० इ० का० सारकोट, रा० इ० का० सुनौली, रा० इ० का० नाई, रा० इ० का० गणनाथ, श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कालेज डोटियालगाँव आदि विद्यालयों के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का संचालन गणेश चंद्र शर्मा और विनीता आर्या ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह रावत ने सभी अतिथियों एवं यूसर्क का आभार प्रकट किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *