यूसर्क द्वारा आयोजित पांच दिवसीय “Hands on training program for skill development on Fundamentals of Molecular Biology” का समापन

यूसर्क द्वारा IMTECH-CSIR चंडीगढ़ स्थित Merck High – End Skill Development Centre में दिनाँक 29 जनवरी 2024 से प्रारंभ की गयी पांच दिवसीय “Hands on training program for skill development on Fundamentals of Molecular Biology” का समापन दिनाँक 02 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुआ।

समापन अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि Skill Development निश्चित रूप से उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को Innovations की दिशा में प्रेरणादायक होगा।

प्रोसेसर रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा समावेशी विकास (Inclusive Development) की प्रक्रिया को अपनाया गया है जहां विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की नवीनतम विधाओं को सीखने के अवसर न केवल उत्तराखंड राज्य में अवस्थित विभिन्न राष्ट्रीय शोध संस्थानों के माध्यम से बल्कि राज्य के बाहर स्थित राष्ट्रीय स्तर के शोध संस्थानों के सहयोग से निरंतर प्रदान किए जा रहे हैं ।

इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के 25 प्रशिक्षणार्थियों को Molecular Biology के अंतर्गत Genomic DNA Extraction, Quantitative Polymerase Chain reaction, Protein Extraction, and separation by SDS-PAGE आदि को प्रयोगशालाओं में सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

सभी प्रशिक्षणार्थियों को IMTECH-CSIR स्थित 3-D Protein Structure Laboratory, MTTC (Microbial Type Culture Collection and Gene Bank), Incubation facility Centre for Biopharmaceuticals आदि प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया तथा इन प्रयोगशालाओं में किए जा रहे कार्यों के विषय में बताया गया।

कार्यक्रम के समापन पर यूसर्क निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आए सभी 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *