यूसर्क द्वारा ‘आयुष्मान भवः अभियान’ के अन्तर्गत छात्रों हेतु आभा आई0डी0 बनाये जाने हेतु वर्चल माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) देहरादून सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, (उत्तराखण्ड शासन) द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को ‘भारत डिजिटल मिशन उत्तराखण्ड’ के सहयोग से ‘आयुष्मान भवः अभियान’ के अन्तर्गत आभा आई0डी0 बनाये जाने, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करने तथा इसके लिये प्रदेश में जन जागरण हेतु एक आॅनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विगत माह दिनांक 16 सितम्बर 2023 को यूसर्क द्वारा आयोजित ‘अध्यापक विज्ञान कान्क्लेव 2023’ में मा0 उच्च शिक्षा मंत्री, डा0 धन सिंह रावत जी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुये सरकार की विभिन्न योजनाओं विशेषतः स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं यथा- ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’, आयुष्मान कार्डों तथा आभा आई0डी0 को बनवाने इत्यादि सम्बन्धी जानकारियों सेे छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं आम जनमानस को जागरूक बनाने हेतु सभी स्वास्थ्य योजनाओं को यूसर्क द्वारा शिक्षा विभााग व चिकित्सा विभाग के सहयोग से कार्यक्रमों आयोजन का आहवान किया गया था। इसी क्रम में आज के आॅनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आॅनलाइन कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ0) अनीता रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में विज्ञान एवं पर्यावरणीय शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विज्ञान चेतना केन्द्रों को स्थापित किया गया है। अतः इस वर्चअल प्लेटफार्म के माध्यम से समस्त चेतना केन्द्र प्रभारियों के द्वारा आयुष्मान भवः अभियान की जानकारी व लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तक पहुंचाने हेतु यूसर्क निरन्तर प्रयासरत है, जिसकी जिम्मेदारी यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र प्रभारियों को दी जा रही है।

भारत डिजिटल मिशन उत्तराखण्ड के निदेशक श्री विनोद टौलिया द्वारा यूसर्क के इस वर्चुअल कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि आभा आई0डी0 को बनाना समस्त प्रदेशवासियों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है जिसके द्वारा स्वाथ्य सम्बन्धी जानकारी एवं डाक्टर से परामर्श अन्य स्थान से भी कर सकते है। इससे सम्बन्धित जानकारी हम अपने विद्यार्थियों को दे सकते है।

विशेषज्ञ श्री प्रणव शर्मा द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आभा आई0डी0 बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।डा0 मन्जू सुन्दरियाल ने वर्चुअल बैठक का संचालन करते हुये कहा कि इस आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम सभी के लिये बहुत महत्वर्पूण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *