तीन दिवसीय Institutional Visit Program

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा दिनांक 10 से 12 जनवरी 2024 तक उत्तराखंड के विधालयी शिक्षकों हेतु चंडीगढ़ में स्थित विभिन्न अनुसंधान संस्थानों का तीन दिवसीय Institutional Visit Program का आयोजन किया जा रहा हैl जिसके तहत दिनांक 11 जनवरी 2024 को शिक्षकों के दल ने इंस्टीट्यूट आफ माईक्रोबियल टेक्नोलॉजी (IMTECH)चंडीगढ़ का भ्रमण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की l IMTECH में शिक्षकों द्वारा मुख्यतः सिंथेटिक ड्रग लैबोरेट्री, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लैब व MTCC लैब का भ्रमण किया गया | इस दौरान Microbial Strains की कैरक्टराइजेशन, Culturing व प्रिजर्वेशन से संबंधित बारीकियां का अध्ययन किया| साथ ही ट्रांसमिशन व स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (TEM/SEM), फ्लैश क्रोमेटोग्राफी, माइक्रोवेव एसिस्टेड सिंथेसिस, लिक्विड क्रोमेटोग्राफी , मास स्पेक्ट्रोस्कॉपी, एक्स-रे डिफ्रेक्शन तकनीक (XRD) आदि दर्जनों अत्यधिक इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीक का लाइव डेमोंसट्रेशन व डाटा इंटरप्रिटेशन सीखा l उक्त कार्यक्रम में राज्य के 08 जिलों के 23 विद्यालयों के शिक्षकों सहित कुल 24 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *