
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण (जिला पौड़ी) के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 5 सितंबर 2023 को अपराह्न सत्र में यूसर्क एवं महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग सैल व आईक्यूएसी सैल के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यूसर्क वैज्ञानिक डा भवतोष शर्मा ने “एप्लीकेशन ऑफ़ एचपीएलसी इन एनालिटिकल साइंसेज” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया एवं द्वितीय सत्र में जल स्रोतों की जल गुणवत्ता का अध्ययन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में 80 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित 90 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।