विभिन्न वैज्ञानिक, अनुसंधान एवं नवाचार संबंधी गतिविधियों को उत्तराखंड के विद्यार्थियों तक बेहतर ढंग से पहुंचाये जाने हेतु दिनाँक 12 फरवरी 2024 को USERC एवं JBIT देहरादून के साथ MOU संपादित किया गया जिसमें सहयोगात्मक रूप से Joint Research, Ideas and Knowledge Exchange, Workshop Seminars, Sharing of facilities, Capacity Building, Intellectual Property के साथ-साथ यूसर्क द्वारा स्थापित देहरादून जिले के 05 विज्ञान चेतना केन्द्र के विद्यार्थियों को JBIT में विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों, प्रयोगशालाओं के भ्रमण आदि का लाभ प्राप्त होगा।