तृतीय खेती बाड़ी दिवस (वसंत पंचमी)

यूसर्क द्वारा दिनाँक 12 फरवरी 2024 को “तृतीय खेती बाड़ी दिवस (वसंत पंचमी)” को सप्ताह के रूप में मनाते हुए पहला कार्यक्रम JB Institute of Technology के परिसर में प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूसर्क निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनिता रावत ने कहा कि आज हमको अपनी जड़ों से जुड़ने की जरूरत है, पारंपरिक कृषि को विज्ञान से जोड़कर कार्य करने की जरूरत है। उत्तराखंड के कृषि उत्पादों को प्रमुखता देते हुए उनका value addition भी करना होगा। इस अवसर पर यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने “International Year of Millets and our Country” विषय पर संबोधित किया। तकनीकी सत्र में JBIT के कृषि विज्ञान एवं अन्य विषयों के विद्यार्थियों, प्राध्यापक, प्राचार्य, निदेशक सहित 200 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। तकनीकी सत्र के पश्चात सभी के द्वारा संस्थान में स्थापित किए गए Polyhouse एवं Field में चल रहे कृषि कार्यों, Mushroom Cultivation Unit, Biogas Plant, Dairy Unit, STP Unit, Vermicomposting Unit आदि का भ्रमण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *