
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा दिनांक 18 से 22 मार्च 2024 तक CSIR IMTECH में Merck High End Skill Development Centre के साथ सहयोगात्मक रूप से Fundamentals of Molecular Biology विषय पर 05 दिवसीय Hands on Skill Development Training Program का आयोजन किया जा रहा है l उक्त हैंड्स ओन ट्रेंनिंग प्रोग्राम में रामचंद्र उनियाल राजकीय पी.जी. कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय पी.जी. कॉलेज थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल, राजकीय पी.जी. कॉलेज अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग, पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश, CIMS इंस्टिट्यूट कुआंवाला देहरादून, शाहिद दुर्गा मल राजकीय पी.जी. कॉलेज डोईवाला के B.Sc एवं M.Sc के विद्यार्थियों सहित कुल 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l दिनांक 18 मार्च 2024 को कार्यक्रम के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों ने DNA Isolation की तकनीक एवं माइक्रोपीपेट के इस्तेमाल पर hands on training प्राप्त की l