“5 Days Hands on Skill Development Training Program on Fundamentals of Molecular Biology” विषयक प्रशिक्षण (18-22 मार्च 2024) कार्यक्रम

यूसर्क द्वारा “5 Days Hands on Skill Development Training Program on Fundamentals of Molecular Biology” विषयक प्रशिक्षण (18-22 मार्च 2024) कार्यक्रम में IMTECH-CSIR चंडीगढ़ जाने से पूर्व दिनाँक 17.01.2024 को निदेशक यूसर्क प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यूसर्क सभागार में कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा पर व्याख्यान दिया गया। प्रोफेसर रावत ने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों राम चन्द्र उनियाल पी जी कॉलेज उत्तरकाशी; राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसेंण, पौड़ी; राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि; पंडित ललित मोहन शर्मा पी जी कॉलेज ऋषिकेश; CIMS Institute देहरादून; एस डी एम पी जी कॉलेज डोईवाला से IMTECH-CSIR चंडीगढ़ हेतु इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु चयनित 24 प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों की Experiential Learning एवं Skill Development में वृध्दि होगी। उन्होंने कहा कि यूसर्क निरंतर आपकी वैज्ञानिक क्षमताओं को बढ़ाने के साथ ही एक मंच प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *