
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा दिनांक 30 मार्च 2022 को अभिनव पहल करने हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक काॅनक्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार, शिक्षा एवं प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 जनपद के शिक्षकों को ‘प्रथम उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2022’ से सम्मानित किया गया।
यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत द्वारा समाज के संकल्पित एवं समग्र विकास के लिये अध्यापक के विकास को अति आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डा0 धन सिंह रावत जी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में विज्ञान, तकनीकी का प्रयोग शिक्षण एवं अनुसंधान संबंधी कार्यों में राज्य को अग्रणी बनाने में सहायक सिद्व होगा एवं उनके द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक करवाये जाने की आवश्यकता बतायी गयी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का सकारात्मक प्रयोग शिक्षण एवं अनुसंधान संबंधी कार्यों में करने से राज्य एवं देश को अग्रणी बनाया जा सकता है।
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 ओ0पी0एस0 नेगी द्वारा बताया गया कि शिक्षण तकनीकियों का प्रयोग उन्नत भारत की दिशा में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुआ है।
प्रसिद्व पर्यावरण विद् श्री सचिदानंद भारती द्वारा कहा गया कि शिक्षण संबंधी कार्यों के सम्पादन में शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करना होगा तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यार्थियों को जोड़ते हुये व्यापक स्तर पर कार्य करना होगा।
प्रो0 के0डी0 पुरोहित ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नई-नई वैज्ञानिक विधियों की सहायता लेकर कार्यों को आगे ले जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सम्मानित किये गये 12 अध्यापक की सूची निम्नवत हैः-
1. श्री सच्चिदानन्द भारती, पर्यावरणविद् (सेवानिवृत्त अध्यापक), उत्तराखण्ड- विशिष्ट सम्मान
2. श्री जमुना प्रसाद तिवारी, रा0इ0का0 बटुलिया, अल्मोड़ा
3. श्री दीप चन्द्र जोशी, V.M.J.S रा0इ0का0, बागेश्वर
4. श्री विरेन्द्र सिंह नेगी, रा0इ0का0-गौचर, चमोली
5. श्री लक्ष्मी दत्त तिवारी, TSSR JSR RH रा0इ0का0 टनकपुर, चम्पावत
6. श्री संजीव कुमार सैनी, रा0इ0का0 मालदेवता, देहरादून
7. श्रीमती आशा बिष्ट, रा0बा0इ0का0 हल्द्वानी, नैनीताल
8. श्री महेन्द्र सिंह राणा, रा0इ0का0 किनसुर, पौड़ी (गढ़वाल)
9. श्रीमती दीपा खाती, B.L.S. रा0बा0इ0का0, ऐंचोली, पिथौरागढ
10. श्री गजेन्द्र प्रसाद, रा0इ0का0 रामाश्रम, रूद्रप्रयाग
11. डा0 संध्या नेगी, रा0इ0का0 लम्बगौव, टिहरी गढ़वाल
12. श्री नरेन्द्र सिंह रौतेला, अटल उत्कृष्ठ रा0इ0का0 खटीमा, ऊधमसिंह नगर
13. श्री विनोद कुमार रावत, V.P.S रा0इ0का0, हर्षिल, उत्तरकाशी
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों सहित 255 लोगों ने प्रतिभाग किया।