दिनांक 22 अप्रैल २०२२ को Dolphin (PG) Institute of Biomedical and Natural Science, Dehradun के विज्ञान सेतु द्वारा स्कूली छात्रों (कक्षा (11-12) हेतु आयोजित छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम Connecting Learners to Laboratory में मुख्य अतिथि निदेशक यूसर्क प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने उद्बोधन में छात्रों को यूसर्क द्वारा संचालित विज्ञान सम्बन्धी एवं प्रौद्योगिकी आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई।