विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, नवाचार आदि के क्षेत्रों में महिला केंद्रित यूसर्क के अभिनव प्रयासों पर निदेशक यूसर्क प्रोफेसर (डॉ) अनिता रावत ने दिनाँक 11 फरवरी 2024 को “विज्ञान में बालिकाओं एवं महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के अवसर पर दूरदर्शन (उत्तराखंड) द्वारा आयोजित “सरोकार कार्यक्रम” में विस्तार से बताया कि कैसे यूसर्क राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को विज्ञान की विभिन्न विधाओं से जोड़ रहा है, उन्हें एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है। राज्य के चहुंमुखी विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ा रहा है।https://www.youtube.com/live/A4Dh6u7gT9Q?si=s71dv-3tYpxn6kKb