
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा प्रायेजित जल संरक्षण से सम्बन्धित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज नाई (ताकुला), अल्मोड़ा में दिनांक 22 मार्च 2022 को किया गया।
कार्यशाला के संयोजक श्री रमेश सिंह रावत, भूगोल प्रवक्ता ने कार्यशाला के उद्देश्यों एवं जल संरक्षण के प्रति स्थानीय जनता को जागयक रहने का आह्वान किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रो0 जे.एस. रावत ने स्थानीय छिरगाड़ जलागम की स्थिति एवं इसके भविष्य भयावह जल संकट के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा उन्होंने छिरगाड़ जलागम को पुनर्जीवित करने हेतु यांत्रिक उपचारों जैसे- कंटूर ट्रैंच, चैकडैम, चाल, खाल, पाट होल (छिद्र) इत्यादि पर कार्य करने को कहा।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि इं0 के0डी0 भट्ट, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, अल्मोड़ा द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ‘‘हर घर जल, हर घर नल’’ का आह्वान किया। कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र सहित पुरूस्कृत किया तथा सभी प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को नकद राशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गयी। कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित माॅडल एवं उपकरणों एवं प्रस्तुतिकरण की अतिथियों द्वारा सराहना की गयी।