
यूसर्क द्वारा राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के UG/PG विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय “Hands on Training on Agroecology” विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 – 28 जनवरी 2023 को किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/निदेशक/डीन/विभागाध्यक्ष की संस्तुति के आधार पर अधिकतम 20 से 25 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस सन्दर्भ में शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों के नाम, कक्षा, ईमेल एवं मोबाइल नंबर सहित दिनांक 24 जनवरी 2023, 4 PM तक info@userc.in के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है। प्रशिक्षणार्थियों के सम्बन्ध में यूसर्क का निर्णय अन्तिम एवं स्वीकार्य होगा।
