Hands on training on “Analytical instrumentation techniques and their application in disease diagnosis”

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, (यूसर्क) देहरादून द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग तथा एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में एक सप्ताह का हैंड्सऑन प्रशिक्षण कार्यशाला “Analytical instrumentation techniques and their application in disease diagnosis” का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय वित्त मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल जी द्वारा सभी का अभिवादन किया। उन्होंने यूसर्क, विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यक्रमों की अत्यंत सराहना की।

कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण रूप से लाभ लें। क्योंकि यह कार्यक्रम एम्स ऋषिकेश जैसी विश्वस्तरीय संस्थानों के साथ संपादित किया जा रहा है, इसलिए प्रतिभागियों को इससे अधिक से अधिक अपने कौशल को विकसित करना है। उन्होंने यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, ई- कंटेंट का निर्माण, ई-कंटेंट को छात्रों तक पहुंचाने का कार्यक्रम, मेंटरशिप प्रोग्राम तथा 130 विज्ञान चेतना केंद्रों के द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयोगों की जानकारी साझा की। यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओ.पी. नौटियाल ने बताया कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में 28 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है जिससे छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास हो सके।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएस रावत ने कहा कि सभी प्रतिभागी अपनी लगन में उत्सुकता से इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *