5 days hands-on Skill Development Training programme on Fundamentals of Molecular Biology का समापन

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र एवं CSIR IMTECH में Merck High End Skill Development Centre द्वारा सहयोगात्मक रूप से आयोजित 05 दिवसीय hands-on Skill Development Training programme on Fundamentals of Molecular Biology के माध्यम से 25 विद्यार्थियों द्वारा DNA Isolation, Agarose Gel Electrophoresis, Polymerase Chain Reaction (PCR), Quantitative Polymerase Chain Reaction (qPCR), प्रोटीन एक्सट्रैक्शन एवं क्वांटिटेशन तकनीक पर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया |

इस अवसर पर डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा यूसर्क प्रदेश में संचालित किये जा रहे विभिन्न विज्ञान शिक्षा एवं वैज्ञानिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की l उन्होंने यूसर्क के शोध एवं अनुसंधान, नवाचारों, यूसर्क STEM प्रयोगशाला, विज्ञान चेतना केंद्रो, स्किल डेवलपमेंट सेंटरों आदि कार्यक्रमो के बारे मे छात्र छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया l कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *