यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्रों के विद्यार्थियों को विभिन्न UG/PG पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश संबंधी सूचना

उत्तराखण्ड राज्य में विज्ञान शिक्षा व वैज्ञानिक अनुसंधानों के प्रसार, उनकी गुणवत्ता में उन्नयन एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन हेतु यूसर्क द्वारा CIMS & UIHMT Group of Colleges कुंआवाला, देहरादून के साथ MoU (समझौता ज्ञापन) किया गया है। एम0ओ0यू0 के तहत सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के ‘मिशन एजुकेशन सुपर 300 कार्यक्रम‘ के अंतर्गत यूसर्क द्वारा प्रदेश में स्थापित यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्रों के माध्यम से शहीद सैनिकों/सैनिकों, मीडिया/पत्रकार, कोविड के दौरान दिवगंतों के आश्रितों, अनाथ, उत्तराखण्ड के लोक कलाकार तथा अन्य जरूरमंद बच्चों हेतु CIMS & UIHMT द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सो यथा- BHA (Bachelor in Hospital Adm.), B.Sc. Medical Optometry, BBA, BCA, BHM, MSc. Medical Microbiology, Mass Com में इस वर्ष (2023-24) में कुल 65 विद्यार्थियों को निःशुल्क (शिक्षण शुल्क शून्य) प्रवेश प्रदान किये जाने का निर्णय हुआ है।

अतः यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र के प्रभारियों एवं उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि आप अपने विद्यालय में अध्ययनरत एवं पूर्व छात्रों जो उक्त वर्णित श्रेणी से आच्छाादित हों, को अपनी संस्तुति सहित उक्त संस्थान में निःशुल्क प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का विवरण यूसर्क कार्यालय के ईमेल vck.userc@gmail.com पर प्रेषित करने का कष्ट कीजिएगा। उक्त निःशुल्क (शिक्षण शुल्क शून्य) प्रवेश की अधिक जानकारी हेतु उक्त संस्था की प्रवेश समिति प्रमुख श्रीमती विशाखा, मो0-9536378737 से सम्पर्क किया जा सकता है।

निदेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *