उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा COER विश्वविद्यालय (कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की) के साथ दिनांक 10 फरवरी 2024 को संयुक्त रूप से भारत ज्ञान समागम 2024 का आयोजन

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा COER विश्वविद्यालय (कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की) के साथ दिनांक 10 फरवरी 2024 को संयुक्त रूप से भारत ज्ञान समागम 2024 का आयोजन किया गया l

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) एवं कोर विश्वविद्यालय, रूड़की के संयुक्त तत्वाधान में ‘भारत ज्ञान समागम’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 फरवरी 2024 को कोर विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया। काय्रक्रम के में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरूमीत सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन से हमारे समाज एवं ज्ञान-विज्ञान को नई दिशा प्रापत होगी। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि में हमारी समृद्ध शिक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अध्ययन, अनुसंधान एवं समर्पण के भाव से आगे बढ़ते हुये देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये हम सभी को अपनी-अपनी भूमिकायें सशक्त रूप से निभानी होगी। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी प्रो0 जे0एस0 राणा ने शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधारों के साथ आगे बढ़ना है, जिससे सभी को रूचि के अनुसार आपने-अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हों। Motivational Speaker श्री शिव खेड़ा ने उपसिथत छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें यूसर्क की विज्ञान प्रदर्शनी में यूसर्क के प्रकाशन एवं वैज्ञानिक गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने इस अवसर पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों पर विस्तार से बताते हुये कहा कि यूसर्क का यह प्रयास है कि सभी शिक्षण संस्थानों तक वैज्ञानिक गतिविधियों का पहुंचाया जायें। कार्यक्रम में देशभर के 20 राज्यों के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों तथा 400 से अधिक शिक्षण संस्थानों के प्र्राचार्यों एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *