सात दिवसीय फैकल्टी डंवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन – 21-26 मार्च 2022

सात दिवसीय फैकल्टी डंवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

यूसर्क द्वारा स्टार्टअप विभाग के सहयाग से जे0बी0आई0टी0, देहरादून में ‘‘फैकल्टी डंवलपमेंट’’ विषय पर दिनांकः 21-26 मार्च 2022 को सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनिता रावत ने अपने सम्बोधन में बताया कि परम्पराग ज्ञान के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है, इससे शिक्षकों व छात्रों में बहुत कुछ अलग से कर गुजरने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इनोवेशन और इंटरपेन्योर पर कराये गये कार्यक्रम आज के समय में सबसे बधिक सार्थ विषय है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा0 मनोज कुमार पांडे ने कहा कि नवाचार व उद्वमिता के बिना कोई भी देश अथवा प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता है। शिक्षक अथवा छात्र कुछ इनोवेटिव कर प्रदेश व भारत सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *