
राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी सम्मलेन २०१८ उद्घाटन सत्र
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसन्धान केंद्र यूसर्क द्वारा ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी के परिसर मे आयोजित राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी सम्मलेन- २३ से २४ फरवरी के पहले दिन के उद्घाटन सत्र के दौरान यूसर्क के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पन्त ने बताया की
यूसर्क, कोसी व रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए लगातार कार्य कर रहा है उन्होंने कहा की कोसी नदी के ज्यादातार स्रोत सूख गये हैं वही रिस्पना नदी देहरादून घाटी मै अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैंl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य श्री चिदानंद स्वामी जी ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को कोसी व रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने का संकल्प दिलायाl ईको टास्क फाॅर्स के कर्नल राणा ने रिस्पना नदी की वर्तमान स्तिथि के बारे बतायाl
महिला वैज्ञानिको व विश्व दृष्टि बाधितार्थ क्रिकेट टीम के अध्यक्ष श्री महनतेस व सचिव श्री शैलेन्द्र का सम्मान
राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी सम्मेलन
विषयः उत्तराखण्ड राज्य के जल स्रोतः दशा एवं दिशा पर वैज्ञानिक विमर्श व क्रियान्वयन
विशेष सत्रः ऋषिपर्णा (रिस्पना) नदी, देहरादून