
यूसर्क द्वारा दिनांक 21 मई 2022 को जैवविविधता दिवस की पूर्व संध्या पर यूसर्क सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जैवविविधता का संरक्षण बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज जैवविविधता के संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण रणनीतियों की आवश्यकता है जिसमें सतत् विकास की अवधारणा मुख्य समाधान प्रदान करती है। आज हमें इकोलाॅजी एवं टैक्नोलाॅजी में समन्वय स्थापित करके जनसामान्य केन्द्रित ज्ञान एवं वैल्यू एडिशन के आधार पर कार्य करते हुये आगे बढ़ने की आवश्यकता है तभी समस्त 17 सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल (SDG) में वर्णित समस्त बिन्दुओं पर पूर्णता के साथ सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में यूसर्क की वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को जैवविविधता दिवस मनाये जाने, उसकी आवश्यकता, उत्तराखण्ड में पायी जाने वाले परम्परागत जैविक उत्पादों एवं उनमें पाये जाने वाले पोषक तत्वों, उनके महत्व एवं संरक्षण हेतु अवगत कराया।