
‘‘हिन्दी दिवस’’ के अवसर पर दिनांक 14 सितम्बर 2021 को यूसर्क के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वैज्ञानिकों द्वारा हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने हेतु अपने-अपने स्तर से सुझाव दिये गये तथा एक मत से कार्यालय उपयोग में हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया। यूसर्क निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है। हम सभी को अपनी मातृभाषा को परिवार, सामाजिक स्थानों पर यथासम्भव अधिकतम प्रयोग में लाना चाहिए तथा हिन्दी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।


