First Aid & CPR in the schools of Uttrakhand

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून एवं श्री गोतम फाउंडेशन द्धारा आज दिनांक 5/12/2019 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में फर्स्टएड और सीपीआर की कार्यशाला आयोजित की गयी । ट्रेनर योगेश पंत ने बच्चों को फर्स्टएड से संबंधित जैसे की, जलने , पर बेहोशहो जाने पर नाक से खून निकल जाने पर आदि कई महत्वपूर्ण फर्स्टएड की जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया। इस दौरान बच्चों को सीपीआर यानी रुके हुये हृदय को कैसे जीवित किया जाता है की जानकारी दी ।कार्यक्रम में श्री के.के.पांडे ,वरिष्ठ सलाहकार एवम पर्यावरणविद एवम श्री भूपेंद्र पांडे कार्यक्रम संयोजक भी मौजूद रहे प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती सवित्री टम्टा जी, ने कार्यक्रम को बच्चों के लिये लाभप्रद बताया तथा अनुरोध किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कि जायें । विद्यालय के अन्य अध्यापकों ने भी इस फर्स्टएड कैम्प में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *