“Computational Intelligence and Smart Communication (ICCSC-2022)” विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

यूसर्क द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त रूप से “Computational Intelligence and Smart Communication (ICCSC-2022)” विषय पर दो दिवसीय दिनांक 10-11 जून 2022 तक अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, देहरादून में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 कैबिनैट मंत्री डा0 धन सिंह रावत जी ने Technological Application, विशेषकर Artifical Intelligence को शिक्षा के सभी स्तरों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों को विश्वस्तरीय तकनीकी ज्ञान प्रदान करने हेतु सरकार दृढ़संकल्प है। विशिष्ट अतिथि निदेशक यूसर्क प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने यूसर्क द्वारा 13 जनपदों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक STEM Labs की स्थापना, एवं निशुल्कः ई-कन्टैंट छात्रों तक पहुंचाने को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान ने जहां एक ओर जीवन सरल बनाया है वहीं दूसरी ओर चुनौतियां भी प्रस्तुत की हैं, जिनके समाधान हेतु हम सबको अपनी दक्षता एवं निपुणता विकसित करनी होगी। प्रो0 आर0के0 खाण्डल पूर्व कुलपति, AKTU (लखनऊ) ने भारतीय संस्कृति में तकनीकी ज्ञान के समावेश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 147 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *