Children Conclave 2021


यूसर्क द्वारा दिनांक 26 एवं 27 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले बाल समागम कार्यक्रम, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाना था, उक्त कार्यक्रम को विभिन्न शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से ई-मेल तथा दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के क्रम में  प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में वर्तमान समय में आयोजित की जा रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के कारण स्थगित किया गया है। जिसका आयोजन आगामी 15 दिसंबर 2021 के पश्चात विद्यार्थियों के स्कूल एवं कॉलेजों के खुल जाने पर किया जाएगा । कार्यक्रम  संबंधित सूचना हेतु आवश्यक जानकारी यूसर्क की वेबसाइट www.userc.in पर उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम की तिथि के विषय में आपको ईमेल के द्वारा भी सूचित किया जाएगा।

यूसर्क द्वारा दिनांक 26 एवं 27 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाले बाल समागम के अन्तर्गत ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता ‘देश को स्वंतन्त्र किये जाने हेतु महापुरूषों (समाजसेवी, वैज्ञानिक, शिक्षक या अन्य) द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से दिये गये योगदान’ विषय पर प्रतिभाग हेतु विद्यालय द्वारा नामित अधिकतम दो विद्यार्थियों को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि ऑनलाइन लिंक के माध्यम से दिनांक 26, 27 नवम्बर 2021, प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़े। अपने विचार रखने हेतु आपको अधिकतम 3 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आपको दिनांक 25 नवम्बर 2021 को ईमेल के द्वारा कार्यक्रम का लिंक प्रदान किया जायेगा।

आवश्यक सूचना
बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिन प्रतिभागियों का आवेदन उनके विद्यालय में प्रधानाचार्य / शिक्षक के द्वारा नहीं भेजा गया है उनसे पुनः अनुरोध है कि 02 प्रतिभागियो के नाम प्रति विद्यालय प्रधानाचार्य / शिक्षक के द्वारा ईमेल u.serc@rediffmail.com पर दिनांक 20 नवम्बर 2021 तक 12.00 बजे तक भेजने का कष्ट करें अन्यथा उनका आवेदन निरस्त माना जायेगा ।

In view of the declaration of Igass holiday by the Government of Uttarakhand on dated 15.11.2021, the Debate competition organized by Uttarakhand Science Education and Research Centre (USERC) has been postponed till further notification. New dates will be announced very shortly on the USERC website. 

Note: Programme date extended to 15 November 2021

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यूसर्क द्वारा बाल दिवस 2021 के अवसर पर उत्तराखंड के विद्यार्थियों हेतु एक दिवसीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन (अधिकतम 3 मिनट भाषण प्रतियोगिता)

विषय: देश को स्वतंत्र किये जाने हेतु महापुरुषों (समाजसेवी, वैज्ञानिक, शिक्षक या अन्य) द्वारा प्रत्क्षय एवं अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए योगदान

दिनांक: 15 नवंबर 2021

समय: प्रातः 11 बजे

माध्यम: ऑनलाइन

पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/nBzU6rdzXR7xTF4s7

पंजीकरण की अंतिम तिथि : 10 नवम्बर 2021

पुरस्कार:

प्रथम पुरस्कार: रु 7000,

द्वितीय पुरस्कार: रु 5000,

तृतीय पुरस्कार: रु 3000,

सांत्वना पुरस्कार: रु 1000 (अधिकतम 5)

नोट

1: विद्यार्थियों का पंजीकरण  स्मार्ट ईको क्लब प्रभारी / विद्यालयी शिक्षक के माध्यम से किया जाना है। प्रतियोगिता में केवल उत्तराखंड में अध्ययनरत विद्यार्थी ही प्रतिभाग कर सकते है।

2: एक विद्यालय से अधिकतम 2 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

3: प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *