सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार) देहरादून द्वारा “Sustainable Development and Management of Ground Water Resources” विषय पर विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारियों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय TIER II प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार) देहरादून द्वारा “Sustainable Development and Management of Ground Water Resources” विषय पर विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारियों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय TIER II प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्य अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत द्वारा किया गया। उन्होंने अपने कीनोट व्याख्यान में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार भूजल संसाधनों के सतत विकास व प्रबंधन कार्य को वैज्ञानिक ढंग से सामाजिक सहभागिता के साथ करने पर बल दिया। उन्होंने यूसर्क द्वारा राज्य में जलस्रोतों के वैज्ञानिक अध्ययन एवं “वाटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी” प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों के विषय में बताया।

कार्यक्रम में CGWB के क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रशांत राय ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की।यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने “Water Resource Management through Community Participation in Hilly Regions” विषय पर तकनीकी व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में Irrigation Department, Micro Irrigation Department, Uttarakhand Jal Sansthan, Agriculture Department के अधिकारियों एवं डीबीएस कॉलेज, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भूविज्ञान, कृषि विज्ञान व पर्यावरण विज्ञान के MSC स्टूडेंट्स सहित कुल 30 लोगों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *