साइबर सुरक्षा पर आनलाइन पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का प्रारम्भ

यूसर्क द्वारा दिनांक 06 फरवरी 2023 को कालेज आफ इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वाधान में साइबर सुरक्षा पर आनलाइन पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन शिक्षकों के लिए है जो विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विषयों के विभिन्न विषयों को पढ़ा रहे है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रो0 अनीता रावत ने उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में साइबर सिक्योरिटी , साइबर साक्षरता एवं साइबर क्राईम जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। सीओईआर विश्वविद्यालय के समूह निदेशक डा0 बी0एस0 सिंह ने अपने सम्बोधन में एनालाॅग कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी से लेकर आधुनिक आईसीटी आधारित शिक्षण तक परिवर्तन और वर्तमान दिनों में ऑनलाइन उपकरणों, सोशल नेटवर्किंग साइटों और मूल्यांकन का सुरक्षित रूप से उपयोग करने के महत्व पर पर प्रकाश डाला। कोर यूनिवर्सिटी के चांसलर जे0सी0 जैन द्वारा बताया कि आनलाइन लेनदेन लोगों के लिए सुविधाजनक और फायदेमंद है वहीं दूसरी ओर डेटा चोरी धोखाधड़ी के गंभीर खतरे भी पैदा करते है। उन्होंने साइबर सुरक्षा के मुद्दों से निपटने के लिए आवश्यक तकनीकी ज्ञान और क्षमता से लैस विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने और तैयार करने की आवश्यकता बतायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *