विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया तथा वन विभाग मसूरी प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” विषय पर वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा दिनांक 5 जून 2023 को बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया तथा वन विभाग मसूरी प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” विषय पर वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ) अनीता रावत ने अपने उद्बोधन में दुनिया भर में बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण के मानव जीवन पर पड़ने वाले हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों पर विस्तार से बताया तथा राज्य भर में यूसर्क द्वारा किए जा रहे विभिन्न विज्ञान शिक्षा एवं पर्यावरणीय शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की l उन्होंने अपने संबोधन में मनुष्य को प्रकृति के साथ समन्वय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया l

कार्यक्रम में मसूरी वन प्रभाग के एसडीओ श्री उदय गौड़ ने पर्यावरण के क्षेत्र में दुनिया भर में हो रहे विभिन्न वैज्ञानिक अनुसंधानो से छात्र छात्राओं को अवगत कराया lइस अवसर पर बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कार्यालय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह ने सतत भविष्य के लिए जैवविविधता के महत्व एवं राज्य में पाए जाने वाले विभिन्न औषधीय पौधों के विषय में बताया। यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया l यूसर्क वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा प्लास्टिक के विभिन्न प्रकारों तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को दोबारा उपयोग में लाने से कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों के खतरे के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया l कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता के प्रवक्ता श्री संजीव सैनी द्वारा किया गया l इस अवसर पर छात्र छात्राओं हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें अजीत कैंतूरा ने प्रथम स्थान, संजीव खजूर ने द्वितीय स्थान तथा आंचल पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ज्योति कठैत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा मालदेवता क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *