युसर्क द्वारा Govt. P.G. College Dwarahat, Almora मे आयोजीत 3 दिवसीय गणीतीय कार्यशला

यूसर्क द्वारा राजकीय पी0जी0 काॅलेज, द्वाराहाट में

‘कोर टाॅपिक्स ऑफ़ रियल एनालिसिस ऑफ़ अन्डर ग्रेजुएट मैथेमैटिक्स’ (प्रयास-II ) विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा राजकीय पी0जी0 काॅलेज, द्वाराहाट में कोर टाॅपिक्स ऑफ़ रियल एनालिसिस ऑफ़ अन्डर ग्रेजुएट मैथेमैटिक्स (प्रयास-II ) विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा बताया गया कि यूसर्क के निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत के निर्देशन में गणित विषय पर कार्यशालाओं का आयोजन उत्तराखण्ड के दुर्गम पर्वतीय क्षत्रों में किया जा रहा है। यह कार्यशाला यूसर्क द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन मैथेमेटिकल साइंस , अल्मोड़ा द्वारा ‘‘प्रयास’’ नाम से पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है। इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन से प्रदेश के दुर्गम क्षत्रों के विद्यार्थियों में गणितीय रुझान को बढ़ावा मिलेगा। प्रथम चरण में यह कार्यशाला उत्तरकाशी में आयोजित की गयी तथा द्वितीय चरण में प्रयास-II कार्यशाला द्वाराहाट में आयोजित की जा रही है। प्रयास-II कार्यशाला के प्रथम दिन दिल्ली विश्वविद्यालय के डा0 संजय पंत द्वारा रियल उनालेसिस से
सम्बन्धित इंटिरीयर प्वांइट, लिमीट ओपन सैट, क्लोजड सैट तथा बाउंडेड सैट विषयों को छात्र-छात्राओं को रोचक तरीके से समझाया गया, उन्होंने बाइनेरी आॅपरेशन, सेमीगणित तथा मोनोइड के बारे में बेसिक जानकारियां प्रदान की गयी। श्री नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बेसिक आॅफ रियल नंबर सिस्टम विषय पर व्याख्यान दिया गया। सेंट्रल यूनिवर्सि टी, हैदराबार से शिवांगी जोशी द्वारा कवान्टिफायर एण्ड सिन्टेक्स आॅफ मैथस वियाय पर व्याख्यान
दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेम प्रकाश द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्या ए0के0 श्रीवास्त्व द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। उन्होंने यूसर्क द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम चलाय जाने की सराहना की। कार्यशाला में मुख्य रुप से राजकीय पी0जी0 काॅलेज, द्वाराहाट, रानीखेत, एम0बी0पी0जी0 काॅलेज हल्द्वानी, महिला प्रियदर्शनी पी0जी0 काॅलेज हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय हलदूचैड़ तथा एस0एस0जे0 कैम्पस से आये 100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *