प्रथम उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान

यूसर्क द्वारा Teachers Conclave को देहरादून में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर तक पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा नवाचार, विज्ञान शिक्षा संचारण, शिक्षा की नयी विधियों के प्रयोग, राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन, सामाजिक जागरूकता आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जनपद स्तर पर चयनित कर यूसर्क द्वारा “प्रथम उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक जनपद से 01 शिक्षक का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा रूपये 11000/- (रूपये ग्यारह हजार मात्र ) की धनराशि आदि से सम्मानित किया जायेगा।

उक्त शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय के प्रधानाचार्यों से आवेदनों को अग्रसारित कराते हुए यूसर्क कार्यालय को ईमेल u.serc@rediffmail.com द्वारा अन्तिम तिथि दिनांक 22 मार्च 2022 तक भेजना होगा। अध्यापकों द्वारा भेजे जाने वाले आवेदनों में शिक्षक का समस्त विवरण, वर्तमान विद्यालय में सेवा की अवधि एवं उपरोक्त बिन्दुओं के अन्तर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यों का विवरण आदि स्पष्ट रूप से उल्लेखित होगा। सम्बन्धित सूचना के संदर्भ में पंजीकरण हेतु लिंक के द्वारा पंजीकरण किया जायेगा।

पंजीकरण हेतु लिंक:

https://forms.gle/nXf8q4uadAXKcEKM9

आयोजनकर्ता : उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनसंधान केंद्र, 21 /4 ई सी रोड, देहरादून

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 22 मार्च 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *