डिजिटल तकनीक जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यूसर्क देहरादून, लक्ष्य सोसाइटी, सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी बालावाला तथा भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून के 40 विद्यालयों में डिजिटल तकनीक जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में देहरादून जिले में 15000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था l उक्त परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 9 फरवरी 2020 को सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी बालावाला में आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता यूसर्क के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत द्वारा की गई l प्रोफेसर पंत द्वारा यूसर्क द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे विज्ञान शिक्षा तथा अनुसंधान से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में बताया गया l उक्त पुरूस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान द्वारा प्रतिभाग किया गया उन्होंने यूसर्क द्वारा प्रदेश के दुर्गम स्थानों में आयोजित विज्ञान शिक्षा के कार्यक्रमों की सराहना की तथा आज के युग में तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को बताया ।उक्त प्रतियोगिता में सैंट कबीर एकेडमी के गुंजन को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000 प्रदान किए गए, इंडियन एकेडमी स्कूल की छात्रा आलिया खान को द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 प्रदान किए गए तथा ग्लेशियर पब्लिक स्कूल की सुप्रिया शर्मा को तृतीय स्थान के रूप में ₹2000 प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 10 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में रु 1000 प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों से आए 3000 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए । कार्यक्रम का समापन सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय के मैनेजर श्री जोरावर सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रिचा अनु सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड शासन, श्री ए के सिंह कुलपति सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय, श्री विनोद कुमार उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, श्री कमलेश राणा निदेशक एस बी आई एल डी, लक्ष्य संस्था के संयोजक श्री किशन सिंह असवाल, यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ राजेंद्र सिंह राणा, श्री जितेंद्र नेगी चेयरमैन एमकेपी इंस्टीट्यूट, मुनेंद्र खंडूरी चेयरमैन इंडियन एकेडमी, डॉक्टर विकास जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *