घनानंद राजकीय इंटर कालेज मसूरी में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड ज्ञान विज्ञान अभियान कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 21 सितंबर 2022 को घनानंद राजकीय इंटर कालेज मसूरी में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड ज्ञान विज्ञान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता श्री अश्वनी बगवाड़ी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में युसर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा बताया गया की युसर्क की निदेशिका प्रोफेसर डॉ अनीता रावत के निर्देशन में युसर्क द्वारा राज्य के दूरस्थ इलाकों में विज्ञान शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ राणा द्वारा द्वारा जल गुणवत्ता का मानव स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले विपरीत प्रभावों को विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि किस तरीके से पानी की बोतलों को दोबारा प्रयोग में लाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है l उन्होंने प्लास्टिक के मानव जीवन पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों को भी छात्रों को समझाया तथा जल गुणवत्ता का परीक्षण भी प्रयोगात्मक माध्यम से समझाया जिसमें pH, TDS, Turbidity, Dissolved oxygen आदि सम्मिलित हैं l

कार्यक्रम में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सोहन सिंह रावत द्वारा छात्र छात्राओं के मध्य वैज्ञानिक गतिविधियां आयोजित की गई इसमें खास तौर पर वेस्ट मैटेरियल का उपयोग कर प्रयोगशालाओं में होने विभिन्न प्रयोगों मुख्यत:जीवविज्ञान के क्षेत्र में बोन ज्वाइंट, मनुष्य की अस्थियां, रसायन सोडियम थायो सल्फेट का उपयोग, रासायनिक गैसे, भोतिक विज्ञान में एअर जैक, जडत्व का नियम, प्रकाश पुंज आदि का प्रयोगात्मक माध्यम से सरल रूप में प्रस्तुतिकरण दिया गया।

कार्यक्रम में स्पेक्स संस्था के श्री राम तीरथ द्वारा छात्र छात्राओं को एलईडी बल्ब की कार्यप्रणाली एवं इसके तकनीकी ज्ञान के बारे में बताया गया। उन्होंने एलईडी बल्ब को रिपेयर करना एवं एलईडी बल्ब का किस प्रकार से निर्माण किया जाता है के बारे में प्रयोगात्मक माध्यम से छात्र-छात्राओं को समझाया ।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रवि उनियाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर किया गया । उन्होंने यूसर्क के दूरस्थ इलाको में इस प्रकार के वैज्ञानिक प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दुरस्थ क्षेत्रों के बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि का विकास होता है l

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षिकगण श्री अनिल कुकरेती, श्रीमती वीणा नेगी, राजीव जोशी, मनोज ध्यानी, विनोद कुमार, नासिर हुसैन, संजय नौटियाल, विजेंद्र, ओमवीर सिंह, रश्मि भरतवाल, सत्येंद्र सिंह नेगी, उर्मिला बेलवाल एवं छात्र छात्राओं सहित लगभग 140 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *