कोर टॉपिक्स ऑफ मैथमेटिक्स (प्रयास 3)

दिनांक 24 जनवरी 2020 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र तथा एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में कोर टॉपिक्स ऑफ मैथमेटिक्स (प्रयास 3) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला का शुभारंभ शांति स्वरूप भटनागर अवॉर्डी प्रो. कौशल वर्मा, यूसर्क के निदेशक प्रो.दुर्गेश पंत, प्रो. ई. के. नारायणन, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.के. बोड़ाई,दिल्ली विश्वविद्यालय के संजय कुमार, यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र राणा तथा डॉ एच. वी. पंत द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। यूसर्क के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत द्वारा बताया गया कि गणित विषय पर कार्यशाला का आयोजन उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में किया जा रहा है यह कार्यशाला यूसर्क द्वारा स्थापित उत्तराखंड स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स द्वारा प्रयास नाम से पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है तथा इस प्रकार की कार्यशालाओ के आयोजन से प्रदेश के विद्यार्थियों में गणित विषय में रुझान को बढ़ावा मिलेगा । यूसर्कके वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र राणा द्वारा बताया गया की यह कार्यशाला प्रथम चरण में उत्तरकाशी में आयोजित की गई तथा द्वितीय चरण में कार्यशाला द्वाराहाट में आयोजित की गई थी तथा तृतीय चरण में कार्यशाला देहरादून में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का संचालन गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार पड़लिया द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. के. बौड़ाई द्वारा यूसर्क द्वारा प्रदेश में किए जा रहे विज्ञान शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की सराहना की गई।कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं शांति स्वरूप भटनागर अवॉर्डी प्रो.कौशल वर्मा तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरू द्वारा गणित के विभिन्न पहलुओं पर छात्र-छात्राओं के साथ उनके स्तर पर विचार विमर्श किया गया। छात्र-छात्राओं ने इस अनूठे विचार-विमर्श का पूर्ण आनंद लिया तथा काफी प्रभावित हुए ।प्रो. वर्मा ने एनालिसिस, बीजगणित के कई मूलभूत सिद्धांतो पर अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यशाला में दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. संजय कुमार द्वारा रियल एनालिसिस से संबंधित इंटीरियर पॉइंट लिमिट, क्लोज सेट के छात्र छात्राओं को रोचक तरीके से समझाया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉक्टर संदीप नेगी, यूसर्क के जिला समन्वयक डॉ एच. वी. पंत, कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ राजेंद्र सिंह राणा, डॉ ए. पी. सिंह, डॉ. प्रीतपाल, दिग्विजय बिष्ट, खाती अन्य शिक्षक उपस्थित थे उक्त कार्यशाला में एसजीआरआर पीजी कॉलेज,डीएवी महाविद्यालय, डीबीएस महाविद्यालय तथा ऋषिकेश महाविद्यालय के लगभग 100 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *