कम्यूनिटी इंटरप्राईज पर प्रशिक्षण कार्यशाला

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा साहस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विकास नगर ब्लाॅक आॅफिस में कम्यूनिटी इंटरप्राईज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि विकास नगर के विधायक श्री मुन्ना सिंह चैहान ने गांव एवं सुदूर क्षेत्रों में कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के विकास हेतु एवं कौशल प्रशिक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला के आयोजन की सराहना की तथा इस क्षेत्र से सम्बन्धित जन प्रतिनिधियों के कई प्रश्नों के समाधान दिये। यूसर्क के निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत एवं साहस फाउंडेशन के निदेशक साहब नकवी ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुये इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। एक गांव टेक्नोलाॅजी के सी0ई0ओ0 श्री विजय प्रताप सिंह ने कार्यशाला का संचालन एवं रूप रेखा समझाते हुये कृषि बागवानी, हैंडीक्राफ्टस इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया तथा कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित टेक्नोलाॅजी को अपनाते हुये कृषि को आजीविका से जोड़ने हेतु टेक्नोलाॅजी के योगदान पर चर्चा की।
कार्यशाला में यूसर्क से वैज्ञानिक अनुराधा ध्यानी, मन्दाकिनी की आवाज से सरिता थाॅमस, साहस फाउंडेशन, डी0आई0टी0, एक गांव टेक्नालाॅजी एवं विभिन्न संस्थाओं से 180 से अधिक किसानों शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *