उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान केन्द्र एवं विभिन्न संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 का आयोजन

यूसर्क द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 कार्यक्रम का देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजन

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान केन्द्र द्वारा आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में “एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का एकीकृत दृष्टिकोण” थीम पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर एवम् यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर डॉ अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा उत्तराखंड राज्य में प्रति वर्ष वसंत पंचमी पर्व को “खेती बाड़ी दिवस” के रूप में मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न तकनीकियों का प्रयोग करते हुए धरातलीय कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रथम चरण में यूसर्क द्वारा उत्तराखंड के तीन सीमांत जनपदों चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ के तीन चयनित विद्यालयों में STEM प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में यूसर्क एवम् विद्या सार (स्मार्ट लीप एजुकेशन लीप प्राइवेट लिमिटेड) देहरादून के साथ एम ओ यू किया गया जिसमें विद्यार्थियों को गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी विषयों पर कक्षा 9 से 12 तक का स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन एवम् ऑफलाइन दोनों रूप से यूसर्क के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा युवाओं में विज्ञान अभिरुचि बढ़ाने, सृजन दृष्टिकोण एवं मौलिकता के साथ विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान संबंधी कार्यों को पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति श्री शरद पारधी जी ने सभी से गंभीरता के साथ विज्ञान चिंतन करने एवम् कार्य करने का आवाहन किया।

यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम् प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क द्वारा लिए गए मुख्य कार्यक्रमों के बारे में बोलते हुए उनकी उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने मेंटरशिप कार्यक्रम में पंजीकरण, ज्ञानकोष पोर्टल, यूसर्क यूट्यूब चैनल आदि के बारे में बताया। यूसर्क द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियां जैसे ई कंटेंट बनाने कार्य, मेंटरशिप कार्यक्रम, तकनीकी आधारित विज्ञान शिक्षा, ज्ञानकोष पोर्टल, जल शिक्षा कार्यक्रम, जल गुणवत्ता अध्ययन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्मार्ट इको क्लब, टिंकरिग प्रयोगशालाओं की स्थापना आदि पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के स्कूल ऑफ इंडोलॉजी विभाग के डीन प्रोफेसर सुरेश लाल बरनवाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवम् अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् श्री सच्चिदानंद भारती ने अपने संबोधन में कहा कि हमको पर्यावरण के संरक्षण करने के लिए परंपरागत ज्ञान के साथ साथ वैज्ञानिक सोच के साथ कार्य करना होगा और छोटे छोटे प्रयोगों के माध्यम से लगातार कार्य करते हुए आगे बढ़ना होगा।श्री सच्चिदानंद भारती ने जल संरक्षण के लिए पहाड़ी भूभाग में चलाए गए पाणी राखो आंदोलन, चाल खाल बनाने आदि के बारे में बताया।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में स्पेक्स के सचिव एवम् कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री बृजमोहन शर्मा ने विभिन्न छोटे छोटे वैज्ञानिक प्रयोगों के प्रायोगिक प्रदर्शन के द्वारा जल परीक्षण, खाद्य पदार्थों का परीक्षण करना आदि को सिखाया एवम् विज्ञान को समझने पर बल दिया। सैनिटाइजर की शुद्धता को मापन, पर्यावरण स्नेही प्राकृतिक रंगों को बनाना, मसालों में मिलावट का पता लगाना आदि को बहुत कम खर्च में जांचना सिखाया।

श्री शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थीओं बताया कि विज्ञान के प्रयोगों के द्वारा हम समाज को जागरूक करके पर्यावरण के साथ साथ मानव स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते है।

कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया जिसमें उनको सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, बायोगैस प्लांट, पेपर प्लांट आदि का भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक व कार्यक्रम समन्वयक डा भवतोष शर्मा, डा राजेंद्र सिंह राणा, उमेश जोशी, राजदीप जंग, एवम् देव संस्कृति विद्यालय के डा अरुणेश पाराशर, डॉ उमाकांत इंदौलिया, श्री चन्द्र शेखर, श्री हेमन्त गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में हरिद्वार एवम् ऋषिकेश के 6 विभिन्न शिक्षण संस्थाओं गायत्री विद्यापीठ हरिद्वार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश, जी जी आई सी रुढ़की, जी आई सी गैन्डीखाता, जी जी आई सी ज्वालापुर के 125 विद्यार्थियों सहित 140 लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओमप्रकाश नौटियाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने अपनें नवाचार संबंधी विचारों को प्रस्तुत किया जिसका परिणाम निम्न प्रकार रहा:

1. प्रथम स्थान: कृष्णा गर्ग एवम् कुशाग्र, कक्षा 11, डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश (संयुक्त रूप से)

2. द्वितीय स्थान: अपराजिता, कक्षा 12, डॉ हरी राम आर्य इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार

3. तृतीय स्थान: निशांत सिंह कक्षा 10 एवम् युवराज तायल कक्षा 7, डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश (संयुक्त रूप से)

4. प्रथम सांत्वना: आस्था सेमवाल, कक्षा 11, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रुड़की

5. द्वितीय सांत्वना: ज्योति, कक्षा 11, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ज्वालापुर,हरिद्वार

कोर कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ‘टेक फेस्ट’ का आयोजन

रूङकी स्थित कोर कॉलेज ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी 2022 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय तकनीकी उत्सव का आयोजन किया। इस तकनीकी उत्सव में राज्यों के विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा प्रदर्शित सत्तर नवीन परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन कोर श्री जेसी जैन, ने प्रतिभागियों को उन परियोजनाओ पर कार्य करना सलाह दी जो व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य हैं और हमारे राज्य के विकास में मदद कर सकती हैं । स्वागत भाषण में, निदेशक कोर डॉ बी एम सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व: के बारे में जानकारी दी और छात्रों से कॉलेजों के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने सलाह दी।

कार्यक्रम के जज डॉ अशोक कुमार, सीनियर साइंटिस्ट, सीबीआरआई रुड़की ने कहा कि आज देश में विधार्थियो को चाहिए की पढ़ाई पूरी करने साथ साथ वो इस देश को आगे लेकर जाएं और इस तरह के कार्येक्रम उनके भविष्य के लिए बहुत मददगार साबित होंगे ! अन्य जज यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रूईकी के डीन अकेडेमिक्स डा• रवि रस्तोगी और मैकेनिकल डिपार्टमेंट हेड डा• सिद्धार्थ जैन ने भी बच्चो के प्रोजेक्ट और आईडिया का निरिक्षण किया !

कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक श्री बी डी पटेल ने इस अवसर पर डायरेक्टर , उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च सेंटर प्रोफेसर ( डॉ.) अनीता रावत का , इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रेरित करने पर आभार व्यक्त किया और कहा की इस तरह के कार्येक्रम को बच्चो की और बेहतर शिक्षा के लिए आगे भी आयोजित कहते रहेंगे! इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रुड़की की कार्यकारी निदेशक श्रीमती चारु जैन ने अवार्ड पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए! श्री बी डी पटेल ने इस अवसर डॉ डी वी गुप्ता, डॉ मोहित गुप्ता, श्रीमती अनुराधा, डॉ वी के सिंह, क्षितिज जैन, विशाल चौहान, डॉ रवि प्रकाश, डॉ वीरा लक्छमी एवं सभागार में उपस्थित सभी फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स को धन्यवाद एवं शुभकामनाये दी !

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के भौतिकी विभाग में यूसर्क और गढ़वाल विवि के इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के भौतिकी विभाग में यूसर्क और गढ़वाल विवि के इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल ऑफ साइंस के डीन प्रो. आरसी डिमरी, आईआईसी के अध्यक्ष प्रो. अतुल ध्यानी और विभागाध्यक्ष प्रो. टीसी उपाध्याय ने किया।

कार्यक्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के भौतिकी विभाग के डॉ. राजेन्द्र एस. ढाका ने विज्ञान व तकनीक का सतत भविष्य के लिए एकीकृत दृष्टिकोण की थीम पर व्याख्यान दिया। उन्होंने चुम्बकीय नेनोपार्टिकल्स, कॉम्प्लेक्स ऑक्साइडस, एकल क्रिस्टलीय थीन फिल्म्स, सेमीकंडक्टर तकनीक व सोडियम आयन आदि के संदर्भ में जानकारी दी। मौके पर कविता, भाषण और पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। कार्यक्रम में डा. आलोक सागर गौतम, डा. आदित्य मिश्रा, महावीर प्रसाद, शिखा आर्य, संजीव कुमार, करण सिंह, अजय कुमार आदि थे।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया। विज्ञान संकाय के विभिन्न विषय विभागों के स्तर पर विज्ञान पर छात्र/छात्राओं को जानकारी दी

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज और यू सर्क के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का सफल आयोजन किया गया। विज्ञान दिवस नोबेल पुरुस्कार विजेता प्रो सी वी रमन की महत्वपूर्ण खोज रमन इफेक्ट की स्मृति में मनाया जाता है।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रो. सविता गैरोला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ अरविन्द रावत ने रमन इफेक्ट को विस्तार से छात्रों को समझाया।

वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी तथा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ एम पी एस परमार ने पावर पॉइंट के माध्यम से छात्रों को स्टार्टअप तथा विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। रसायन विभाग के विभाग प्रभारी डॉ के के बिष्ट ने भी छात्रों को साइंस को व्यावहारिक जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।

जन्तु विज्ञान के डॉ आकाश चंद्र मिश्र ने विज्ञान और आज के नवीन भारत के निर्माण के लिए छात्रों को नयी ऊर्जा, मेहनत और लगन के साथ काम करने को कहा। साथ ही छात्र छात्रों के लिए भाषण एवं मॉडेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक “विज्ञान और तकनीकी की सत्तत भविष्य के निर्माण में भूमिका“ थी जिसमें मनीष प्रथम, अनुराधा द्वितीय तथा बलिराम तृतीय स्थान पर रहे। मॉडेल प्रतियोगिता का शीर्षक “कबाड़ से जुगाड़” था जिसमें आरती प्रथम स्थान पर रही तथा शोएब , अवन्तिका, नेहा दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।

जन्तु विज्ञान विभाग की वरिस्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर वासंतिका कश्यप ने सभी छात्रों को विज्ञान को सभी विषयों का आधार बताया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रिंसिपल प्रो सविता गैरोला ने सभी छात्रों को भावी जीवन की शुभकामना दी और विज्ञान के महत्व को प्रत्येक व्यक्ति तक पँहुचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन यू सर्क की कार्यक्रम नोडल अधिकारी और वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ ऋचा बधानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में पुरुस्कार वितरण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ जयलक्ष्मी रावत, डॉ विपिन , डॉ आराधना , डॉ अंजली, डॉ पवन, डॉ कैलाश, डॉ प्रेरणा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 के अवसर पर आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, एस.एम.जे.एन. देहरादून द्वारा किया गया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज में आज कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज की अध्यक्षता में आई. क्यू.ए.सी. के तहत ‘राष्ट्रीय विज्ञान’ दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रशिक्षण तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विशाल बंसल ने प्रथम, अर्शिका ने द्वितीय व कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने विजयी प्रतिभागियों को ग्लोब का मॉडल देकर पुरस्कृत किया गया ।

श्री महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि जिस प्रकार आज यूक्रेन व रूस के बीच युद्ध के कारण जो हालात उत्पन्न हो रहे हैं उससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों पर एक संकट मंडरा रहा है, अपितु मानवीय संसाधन भी खतरे की कगार पर है। उन्होंने कहा कि सभी को मिल-जुलकर सतत्विकास के लिए धरा के भूगोल को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकमनायें देते हुए कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा देश-विदेश में किये जा रहे अनुसंधान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर,देहरादून का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क), सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड शासन के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क), सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड शासन के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं रमन इफेक्ट को सरल शब्दों में व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी की उपयोगिता के विषय में विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विज्ञान की दैनिक जीवन में महत्व और उपयोगिता के साथ मानव जीवन में सुबह से लेकर शाम तक विज्ञान का प्रयोग किस तरह किया जाता है इसके विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ.अजीत कुमार सैनी ने विज्ञान एवं पर्यावरण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूनम मियान के द्वारा किया गया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में विज्ञान दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के प्रचार एवं प्रसार हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग द्वारा 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I  उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में  आइक्यूएसी और डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स  द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता का शुभ आरंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सी डी सूंठा  द्वारा किया गयाl प्रतियोगिता में विज्ञान विषय के  विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर  प्रतिभाग किया तथा संबंधित पोस्टर के बारे में जानकारी दी l प्रतियोगिता का संचालन डॉ गरिमा पुनेठा द्वारा किया गयाI पोस्टर प्रतियोगिता का  मूल्यांकन डॉ जे एन पंत, डॉ बीना लोहिया, डॉ कंचन भंडारी, डॉ बालम सिंह बिष्ट द्वारा किया गयाl प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनू नेगी एवं कमला पाठक एमएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान नेहा पंत एवं  लेखिका मेहरा तथा तृतीय स्थान मोहित गुर्रो  एमएससी थर्ड सेमेस्टर एवं  ऋतिक भानुदास निगम बीएससी तृतीय वर्ष को दिया गयाI प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गयाI

राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *