उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र के सहयोग से स्थापित छात्रों के स्मार्ट इको क्लब की स्मार्ट डिजीटल कक्षा कक्ष का उद्घाटन

श्री गुरु राम राय इंटर कालेज मथुरावाला देहरादून में “यूसर्क” उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र के सहयोग से स्थापित छात्रों के स्मार्ट इको क्लब की स्मार्ट डिजीटल कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई आई टी रुड़की के प्रोफ़ेसर गैरोला जी व विशिष्ट अतिथि आई आई पी के पूर्व वैज्ञानिक डा एस के खन्ना द्वारा संयुक्त रूप से एल सी डी के रिमोट का बटन दबाकर विज्ञान शिक्षण का काम शुरु किया गया।इस मौक़े पर खगोल विज्ञान पर विज्ञान प्रसार द्वारा निर्मित लघु फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया।यूसर्क के वैज्ञानिक डा भवतोश शर्माजी ने यूसर्क की गतिविधियों से अवगत कराया व इको क्लब को गतिशील बनाने पर ज़ोर दिया।विद्यालय प्रधाचार्य श्री एस पी कुकरेती जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया तथा यूसर्क द्वारा विद्यालय को एलसीडी प्रोजेक्टर दिये जाने पर प्रो दुर्गेश पंत जी को
धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन विनीत डोभाल ने किया ।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के वरीष्ठ प्रवक्ता दिनेश डोबरियाल , पूजा बलोदी,शेखर थपलियाल और सर्वेश नौटियाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *