स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) में संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर रावत ने अपने संबोधन कहा कि आज भारत का स्थान अग्रणी देशों की श्रेणी में है, हमें इसी प्रकार अपने राज्य और राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के दूरस्थ भागों में पढ़ रहे विद्यार्थियों तक विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार आदि को प्रोत्साहित किया जाए। इस दिशा में यूसर्क द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना, शिक्षण संस्थानों में विज्ञान चेतना केंद्रों के स्थापना, विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, शोध संस्थानों की एक्सपोजर विजिट आदि के द्वारा विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रोफेसर रावत द्वारा यूसर्क कार्मिकों मोहन चौधरी, दिनेश टमटा और प्रमोद सेमवाल को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर यूसर्क के सभी वैज्ञानिक और कार्मिक उपस्थित रहे।