
दिनांकः 26-27 फरवरी 2022 को यूसर्क द्वारा मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘स्वच्छ भारत अभियान के विशिष्ट सन्दर्भ में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की विधियां’’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति डा0 रूप किशोर शास्त्री ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज ठोस अपशिष्ट एक बड़ी समस्या है जिसका प्रबन्धन किया जाना चाहिये तथा भूजल को दूषित होने से बचाना चाहिये।
कार्यशाला में मैती संस्था के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी द्वारा हिमालय में ठोस अपशिष्ट पदार्थों की बढ़ती समस्या पर प्रकाश डाला और कुशल विकास पर माॅडल को अपनाने के लिये सभी लोगों को जागरूक रहने के लिये कहा। कार्यशाला में कुल 100 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।