
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केन्द्र की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनिता रावत ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह दिवस हम सभी को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है जिससे हमारा प्रदेश और देश सभी क्षेत्रों में अग्रणी बने। यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के सभी भागों में विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार संबंधी गतिविधियों को विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए।