राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 – यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्रों एवं विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्रों एवं विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

राजकीय महाविद्यालय मालदेवता

विद्यार्थियों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु यूसर्क द्वारा लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूसर्क निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने कहा कि हम सभी में विज्ञान कहीं न कहीं समाहित है। विज्ञान केवल विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिये नहीं अपितु उन सभी के लिये भी है जिनको वैज्ञानिक आाहार, उचित पोषण व दिनचर्या का ज्ञान है।
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि भारतीय नौ सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में आज भी बहुत से सम्मानजनक रोजगार के अवसर है। कार्यशाला में एस.आई. साइबर क्राइम श्री राजीव सेमवाल ने वर्तमान समय में युवाओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की जरूरत बतायी। यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने हहा कि विज्ञान ही जीवन का आधार है प्रत्येक विषय का अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी जीवन शैली को वैज्ञानिक बनाने का प्रयास करना चाहीये। इस अवसर पर लक्ष्य संस्था की ओर से कृष्ण असवाल द्वारा बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के अंदर वैाानिक दृष्टिकोण जागरूक करना है।

यूसर्क एवं कॉलेज आफ इंजीनियरिंग,रुड़की के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला अनुसंधान पद्धति का आयोजन

यूसर्क एवं कॉलेज आफ इंजीनियरिंग,रुड़की के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला अनुसंधान पद्धति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रोहित कनौजिया, प्रमुख, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व को प्रस्तुत करते हुये कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों की उल्लेखनीय उपलब्धि और विज्ञान की दुनिया में उनके योगदान की शुरुआत की क्योंकि यह दिन एक विशेष महत्व रखता है जो सर सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज का प्रतीक है, जिसके लिए उन्हें 1930 में भौतिकी में नोडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने सभी छात्रों को अनुसंधान और विकास में उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि राष्ट्र के विकास के लिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है।
डॉ0 वी के सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, रुड़की ने कहा कि हमारे जीवन में विज्ञान के महत्व और वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार में समर्थन और प्रोत्साहन के लिए निरंतरता की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया। तकनीकी सत्र का संचालन डॉ. मयंक अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से छात्रों के लिए अनुसंधान विकास प्रक्रिया के महत्व और अनुसंधान के महत्व के बारे में बताया।

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचैड़ हल्द्वानी

वी0एस0के0सी0 (पी0जी0सी0) काॅलेज, विकासनगर देहरादून

राजकीय इंटर काॅलेज, चैरिया, रूद्रप्रयाग

राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला विकासखण्ड विकासनगर देहरादून में विज्ञान ड्रामा, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

राजकीय इंटर काॅलेज, भटुलिया, अल्मोड़ा

राजकीय महाविद्यालय, कांडा, बागेश्वर

राजकीय इंटर काॅलेज, गंगोलीहाट, पिथौरागढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *