यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्रों में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025” के अवसर पर विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन

यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्रों में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025” के अवसर पर विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निदेशक यूसर्क प्रोफेसर (डॉ )अनीता रावत ने कहा कि युवाओं के समग्र और समेकित विकास से ही विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये नवाचार, सजृनात्मकता, प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा आदि को केन्द्रित करते हुये ग्रास रूट लेवल पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियां पूरे प्रदेश में लगातार विभिन्न शिक्षण एवं शोध संस्थानों के साथ मिलकर सम्पादित की जा रही हैं।

“यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्रों” में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2025 के अवसर पर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जागरुकता एवं नवाचार में वृध्दि हेतु विभिन्न विद्यालयों जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी, शहीद उत्तम चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बनबसा (चम्पावत ), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ताड़ीखेत ( अल्मोड़ा) , अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा पौड़ी, अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज चमराडा देवी भरपूर टिहरी गढ़वाल, रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, खटीमा (ऊधम सिंह नगर ), शहीद उत्तम चंद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज बनबसा, पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत आदि में विभिन्न विज्ञान व्याख्यान, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, पोस्टर प्रतियोगिताएं, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, विज्ञान क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *