उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून द्वारा “Hands on Training program on Integrated Chemical Analytical Techniques” (रासायनिक विश्लेषण की एकीकृत विधियां) विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डाल्फिन इंस्टिट्यूट, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 सितंबर 2024 को यूसर्क सभागार में प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों में लर्निग स्किल्स बढाने तथा उन्हे एक प्लेटफोर्म प्रदान करने के उद्देश्य के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उच्च शिक्षण संस्थानो के विद्यार्थियों, शोधाथियों एवं उनके शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक क्षमता में वृद्वि एवं उनके करियर हेतु एक दिशा देने का कार्य किया जा रहा है।
प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क छात्रों को विभिन्न विषयों में अत्याधुनिक अनुसंधान, शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि प्रदेश केन्द्रित शोध एवं विकास को राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय समन्वय के साथ स्थापित किया जाना है जिस हेतु छात्रों की क्षमता वृद्धि एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी ज्ञान आवश्यक है। इसी विचारधारा के उद्देश्य से प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थाओं में विज्ञान विषयों के स्नातकोत्तर व शोध छात्रों हेतु ““Hands on Training program on Integrated Chemical Analytical Techniques” विषय पर सात दिवसीय हैण्डस ऑन सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया है।
प्रो0 रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक एवं शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से Research Based Learning पर फोकस करते हुये हैण्डस ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के समस्त जनपदों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिये निरन्तर कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक व कार्यक्रम समन्वयक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि बेसिक साइंस व टैक्नोलॉजी एवं उसके अनुसंधानों के परिणामों को आगे बढ़ाते हुये छात्रों में वैज्ञानिक अभिरूचि उत्पन्न करते हुये उन्हें प्रयोगिक ज्ञान द्वारा पारंगत बनाए जाने को यूसर्क द्वारा लगातार विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं।
जाये। तकनीकी सत्र में डाल्फिन संस्थान की प्रोफेसर वर्षा पारचा ने “Exploring Spectroscopy: Techniques and Applications” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में यूसर्क की वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेंद्र सिंह राणा, ई0 उमेश जोशी, ई0 ओम जोशी, ई0 राजदीप जंग एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थाओं से आये कुल 40 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित 60 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।